अयोध्या में शंकराचार्य बोले PM मोदी का गाय प्रेम सिर्फ राजनीति! उनका प्रदेश अध्यक्ष गाय खाता है….

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया है उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री गाय को दुलारते हैं दूसरी तरफ उनका प्रदेश अध्यक्ष गाय को काटकर खा रहा है और साथ ही मुझको चैलेंज भी कर रहा है कि अगर आप गाय पर बात कर रहे हैं तो आप नागालैंड में प्रवेश नहीं कर सकते ये सब क्या है? यह बीजेपी का दोहरा चरित्र है प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला इससे साबित होता है कि बीजेपी राजनीतिक रूप से गाय का इस्तेमाल कर रही है जहां गाय खाने पर वोट मिलते हैं वहां उन लोगों को आगे कर देती है और जहां गए प्रेम पर वोट मिलती है वहां खुद आगे हो जाते हैं बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह गाय प्रेमी है या जो लोग गाय खा रहे हैं उनके साथ है स्वामी ने यहां तक कहा कि अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती तो उसको सनातनियों के साथ प्रेम का दिखावा बंद कर देना चाहिए। प्रसाद में लड्डू के सवाल पर भी शंकराचार्य ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिस के भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना हो

Share
Now