सहारनपुर ग्लोकल स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित हुए शमसुद्दीन और सलोनी

ग्लोकल विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन भव्य और रोमांचक समारोह के साथ हुआ। यह कार्यक्रम ‘ग्लोकल कल्चरल फेस्ट 2025’ के रूप में शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने मिलकर जश्न मनाया।

इस समारोह के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय प्रबंधन, एडिशनल प्रो-चांसलर श्री सैयद निजामुद्दीन, रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी, प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिनबे, सह-संयोजक डॉ. रेशमा ताहिर, समन्वयक प्रोफेसर शोभा त्रिपाठी, डीएसडब्लू, सह-समन्वयक डॉ. अतिका बानो, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेहान शफी और चीफ प्रॉक्टर श्री जमीर उल इस्लाम ने सराहनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत फन फूड सेल चैलेंज प्रतियोगिता से हुई, जहां विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेने के लिए स्टॉल लगाए। यह आयोजन सभी उपस्थित लोगों के लिए एक मनोरंजन और स्वाद का अनूठा अनुभव बना।
इसमें विजेता फूड फन फेस्ट स्टॉल रही और उपविजेता टेक्नो मोमोज़ लिट्टी बाइट्स रहे।
प्रतियोगिता के समन्वयक श्री अरशद ख़ान थे और निर्णायक मण्डल में श्री जमीरूल इस्लाम, डॉ रेशमा ताहिर, डॉ. बाबू ख़ान थे।
मुख्य समापन समारोह में डीएसडब्लू प्रोफेसर शोभा त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया, जिसके बाद रजिस्ट्रार प्रो. शिवानी तिवारी ने छात्र-छात्राओं को जीवन में निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी। इस दौरान एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई, जिसमें नृत्य, गायन, शेर-ओ-शायरी, मिमिक्री और विजेताओं की रील, शॉर्ट वीडियो प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया। ग्लोकल लॉ स्कूल द्वारा आयोजित रील और शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी.ए.एल.एल.बी की अलीना राशिद को, दूसरा स्थान बी.सी.ए के आमिश गौर को और तीसरा स्थान शमसुद्दीन (एग्रीकल्चर कॉलेज) और बिलाल (ग्लोकल लॉ स्कूल) को मिला।

साथ ही, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार का ऐतिहासिक क्षण आया। इस वर्ष यह सम्मान पुरुष श्रेणी में बी.एस.सी एग्रीकल्चर के शमसुद्दीन और महिला श्रेणी में पैरामेडिकल कॉलेज की सलोनी धीमन को मिला। यह पुरस्कार उनकी शैक्षिक उत्कृष्टता और समर्पण के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया गया।

समारोह के समापन में एडिशनल प्रो-चांसलर श्री सैयद निजामुद्दीन ने छात्रों को आशीर्वचन दिए और ग्लोकल फेस्ट की सफलता की सराहना की। अंत में, सह-संयोजक डॉ. रेशमा ताहिर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

ग्लोकल फेस्ट 2025 का यह आयोजन, छात्रों के बीच उत्सव, सम्मान और संस्कृति का प्रतीक बना, जो उनकी यादों में हमेशा के लिए अंकित रहेगा। इस ऐतिहासिक अवसर में सौरभ, नूर, सत्यम, स्वाति पाल, सानिया, अबुहुरैरा, बुशरा चौहान, प्रिया पाल, सानिया ख़ान, आयशा कुरैशी और अन्य छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, अतिथिगण और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now