रिश्वत मांगने के मामले में ,शामली की ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय सस्‍पेंड….

मैडम, ये तो बारगेन कर रहा है। सब्जी मंडी बना रखी है इसने। कभी 25 बोल रहा है, कभी 30। ड्रग इंस्पेक्टर- अरे… सुन मेरी बात। मेरे सामने ये बनियागिरी मत कर। बारगेन नहीं चलेगा। जितना बोला है उतना कर। यह बातचीत पुरी बातचीत एक दवा दुकान पर छापा मारने पहुंची शामली ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे और उनके साथियों के बीच है। जहाँ निधि पांडे दुकानदार पर रिश्वत देने का जोर बनाती हुई नजर आई। जहाँ इस वीडियो के वायरल होते ही एक्शन हुआ है। डीएम की रिपोर्ट पर सरकार ने अब आरोपी ड्रग इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

मेडिकल स्टोर संचालकों को धमकी का आरोप
पिछले दिनों ड्रग इंस्पेक्टर के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। एक वीडियो में वह केमिस्ट को खुलेआम जेल भेजने की धमकी देती दिखती हैं। इसके बाद वह केमिस्ट से पैसों की डिमांड करती हैं। वहीं, दूसरी वीडियो में वह एक दवा दुकान पर बैठी दिखती हैं। इसमें दुकानदार एक सादे कागज पर एक्सपायर दवाओं को बेचने की बात लिखित में स्वीकार करता दिखता है। इसके बाद भी उस पर एक्शन नहीं हुआ। इन मामलों को आधार बनाते हुए डीएम के स्तर से निधि पांडेय के खिलाफ एक्शन लिया गया। सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

Share
Now