शर्मनाक: 4 साल तक पिता ही अपनी बेटी के साथ करता रहा हैवानियत अब पुलिस ने किया…..

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आ रहा है। जहा पर एक पिता अपनी ही 21साल की बेटी से 4 सालो से  बलात्कार करता आ रहा है। आपको बता दे की जब आज सुबह लवकुश नगर थाने में किसीने आरोपी पिता के खिलाफ जब शिकायत दर्ज कराई तो वो फरार हो गया। आरोपी पिता की उम्र  40 साल बताई जा रही है, और आपको बता दे की वो अपनी पत्नी और अपनी बेटी के सात रहता था। बताया जा रहे है की वह अपनी बेटी के साथ तब से बलात्कार कर रहा था, जब वह 18 वर्ष से कम उम्र की थी।

छतरपुर जिले के  पुलिस अधीक्षक (SP) अगम जैन ने बताया की  इस सिलसिले में उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तलाश शुरू कर दी है और उन्होंने बताया की भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत बलात्कार और  यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत आरोप और मामला दर्ज करा है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बल को  बी तैनात कर दिया है।

रिपोर्ट: कनक चौहान

Share
Now