शर्मनाक:भारतीय टीम की PC में पहुंचे सिर्फ दो पत्रकार! कप्तान सूर्यकुमार ने जताई नाराजगी कहा सिर्फ……

भारतीय टीम को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते भारत का तीसरी बार विश्व खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने में कामयाब रही.

सूर्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ ये वाकया

वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में है. इस मैच की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. हालांकि चौंकाने वाली बात ये रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ दो पत्रकार पहुंचे, जिसके चलते यह प्रेस कॉन्फ्रेंस लगभग चार मिनट ही चला. सूर्या भी इस वाकये से हैरान रह गए और उन्होंने कहा सिर्फ ‘दो लोग’?

क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी भारतीय कप्तान के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इतने कम जर्नलिस्ट पहुंचे. सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप फाइनल की हार को लेकर कहा, ‘यह मुश्किल है, इससे उबरने में समय लगेगा. ऐसा नहीं हो सकता कि आप अगली सुबह उठो और जो कुछ हुआ है, उसको भूल जाओ. यह बड़ा टूर्नामेंट था. हम इसे जीतना पसंद करते. लेकिन जैसे आप सुबह उठते हो, सूरज फिर उगता है, अंधेरे के बाद रोशनी होती है. आपको आगे बढ़ना होता है. यह नई टी20 टीम है जो चुनौती के लिए तैयार है.’

Share
Now