शर्मनाक : परीक्षा में नकल करते पकड़े गए पूर्व IPS विश्वविद्यालय प्रशासन ने…

लखनऊ- गुरुवार को फ्लाइंग टीम ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा यूनिवर्सिटी में एलएलबी की परीक्षा में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को नकल करते पकड़ा। आरोप है कि बुधवार को भी वह परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था लेकिन बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले को दबा दिया. मामला तब सामने आया जब वह लगातार दूसरे दिन पकड़ा गया।

नकल के आरोप में पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी का नाम राजेश कुमार बताया जा रहा है जो भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हैं। विश्वविद्यालय में इसी वर्ष शुरू हुए एलएलबी तीन वर्ष पाठ्यक्रम में उन्होंने प्रवेश लिया है।

परीक्षा नियंत्रक भावना मिश्रा ने बताया कि नकल करते पकड़े जाने के परीक्षार्थी राजेश कुमार की कॉपी सील कर दी गई और उन्हें दूसरी कॉपी दे दी गई थी। उन पर नकल के नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Share
Now