शर्मनाक: विराट कोहली की आलोचना करने पर जान से मारने की धमकी ex क्रिकेटर ने किया खुलासा……

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप विनर विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। सुनील गावस्कर समेत कई पूर्व क्रिकेटर उनकी आलोचना करते नजर आए थे। जिनका जवाब कोहली ने खुद भी दिया था, लेकिन अब एक पूर्व दिग्गज ने खुलासा किया है कि उन्हें विराट कोहली की आलोचना करने पर जान से मारने तक की धमकी मिली थी। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर साइमन डूल ने कहा कि मैं एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर उन्हें हावी होते देखना चाहता हूं। यही वजह है कि मैं उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बात करता हूं।

कोहली आउट होने से डरते थे

डूल ने कहा कि शायद कोहली आउट होने से डरते थे क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता सताती थी कि पीछे क्या होने जा रहा है। डूल ने कहा कि जब यही बात मैंने बाबर आजम के बारे में कही थी। मैंने खुद उनसे बात की थी। तब बाबर ने मुझसे कहा था कि उनके कोच ने भी उन्हें यही बात कही थी।

मैंने हजारों बार पॉजिटिव बातें भी कही हैं

डूल ने आगे कहा कि इस साल मुझे विराट कोहली का छक्के मारने का इंटेंट काफी पसंद आया। मेरा मानना है कि कोहली को कभी भी आउट होने की चिंता नहीं करनी चाहिए। डूल ने कहा कि मैंने आज तक विराट कोहली के बारे में हजारों पॉजिटिव बातें कही हैं, लेकिन जब मैं उनके बारे में एक भी नेगेटिव बात करता हूं तो मुझे नकारात्मक समझा जाता है। यहां तक की मुझे जान से मारने तक की धमकी मिलती हैं। ये शर्मनाक बात है।

Share
Now