शामली ..वार्ड 11 से विपक्ष पर भारी पड़ रहे BSP प्रत्यासी अखलाक प्रधान को मिल रहा ह क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन…

शामली । बहुजन समाज पार्टी के समर्थित भावी उम्मीदवार अखलाक प्रधान ने जिला पंचायत के वार्ड 11 में जनसंपर्क किया जिसमें उन्हें क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिलता नज़र आरहा ह,।

 गुरुवार को कैराना देहात ग्राम पंचायत आर्यपुरी में जिला पंचायत के वार्ड 11 से  बहुजन समाज पार्टी द्वारा समर्थित भावी उम्मीदवार अखलाक प्रधान ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए ग्रामीणों को होने वाले नुकसान और मुनाफे के बारे में बताया।  उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की, अखलाक प्रधान ने भाजपा समर्थित भावी उम्मीदवार  अनुज चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां आपने उन्हें पहले एक मौका दिया  था लेकिन अनुज चौहान ने अपने क्षेत्र में कोई भी कार्य नही किया।और वह शहर के निवासी हैं,  ग्रामीणों का दर्द क्या जाने? दूसरी ओर, अखलाक प्रधान ने समाजवादी पार्टी समर्थित भावी उम्मीदवार नसीम अहमद एडवोकेट नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि 1 उम्मीदवार मैदान में है जिसने कैराना से चेयरमैन पद का चुनाव लड़ा और उसे हार का सामना करना पड़ा, वह भी शहर के निवासी है। अखलाक प्रधान ने विपक्ष के दोनों उम्मीदवारों पर निशाना साधते हुए ग्रामीणों से कहा  बताओ कि गांव वालों का वे कैसे दर्द जानेंगे,  वह शहर के निवासी है, अखलाक प्रधान ने गाँव वालों से कहा कि मैं गाँव का निवासी हूँ, मैं हर गाँव वाले का दर्द जानता हूँ, अखलाक प्रधान ने भाजपा समर्थित भावी उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि तुमने पहले भी  भाजपा प्रत्याशी को मौका दिया था, जब की भाजपा प्रत्याशी ने जीतकर पिछले 5 वर्षों में गाँव के लोगों का दर्द नहीं जाना है, अखलाक प्रधान ने शामली जिला पंचायत के वार्ड 11 के क्षेत्रवासियों से अपने समर्थन  में वोट डालने की अपील की है।

अखलाक प्रधान को कैराना देहात ग्राम पंचायत आर्यपुरी से भरपूर समर्थन मिल रहा है

ग्राम पंचायत आर्यपुरी में प्रधान पद के भावी उम्मीदवार मुनव्वर ने अपना खुला समर्थन शामली जिला पंचायत के वार्ड 11 से बहुजन समाज पार्टी द्वारा समर्थित भावी उम्मीदवार अखलाक प्रधान को दिया है। मुनव्वर मुंशी ने ग्राम पंचायत आर्यपुरी में ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श कर, जिला पंचायत के वार्ड 11 से बहुजन समाज पार्टी द्वारा समर्थित भावी उम्मीदवार अखलाक प्रधान को अपना खुला समर्थन दिया। मुनव्वर ने अखलाक प्रधान के पक्ष में मतदान करने की भी क्षेत्रवासियों से अपील की।

Share
Now