एशिया कप के करो या मरो में वाले मैच में पाकिस्तान ने बदल डाली आधी टीम! फाइनल से बाहर होने

एशिया कप 2023 में गुरुवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जाना है. जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह फाइनल में एंट्री करेगी, जहां उसका खिताबी मुकाबला भारतीय टीम से होगा.
जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा. इस मैच से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान टीम को पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ 228 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में पांच बदलाव
इस हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम टूट सी चुकी है. यह हम इसलिए कह सकते हैं क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में एक या दो नहीं, बल्कि 5 बदलाव हुए हैं. यानी आधी प्लेइंग-11 ही बदल दी है.
श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए फखर जमां, आगा सलमान, फहीम अशरफ, नसीम शाह और हारिस रऊफ को पाकिस्तान की प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है. उनकी जगह मोहम्मद हारिस, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान को जगह मिली है