शाइस्ता परवीन का वह खत जो CM को लिखकर जताई थी अपने परिवार के एनकाउंटर की आशंका! लिखा था उमेश पाल हत्याकांड हमने नहीं बल्कि मंत्री नंदी…..

उमेश पाल की हत्या के ठीक 3 दिन बाद 27 फरवरी 2023 को माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने CM योगी को एक पत्र लिखा था। ऐसा दावा सोशल मीडिया पर वायरल एक लेटर को लेकर किया जा रहा है। पत्र में उन्होंने उमेश पाल मर्डर केस की CBI जांच की मांग की थी। अपने बेटों के एनकाउंटर की आशंका जताई थी। इस खत के ठीक 47 दिन बाद उमेश की हत्या में शामिल रहे बेटे असद का 14 अप्रैल को एनकाउंटर हो गया

ठीक एक दिन बाद 48वें दिन शाइस्ता परवीन के शौहर अतीक अहमद और देवर अशरफ की पुस्लिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब एक बार फिर शाइस्ता परवीन का CM को लिखा यह लेटर वायरल हो रहा है।

बच्चों के एनकाउंटर और पति-देवर की जेल में हत्या की जताई थी आशंका
अतीक अहमद के अधिवक्ता और उमेश पाल अपहरण केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे खान सौलत हनीफ ने उस दौरान दैनिक भास्कर को बताया था कि यह पत्र शाइस्ता परवीन की ओर से सीएम के पोर्टल पर भेजा गया था। इस पत्र में बसपा से जुड़ीं शाइस्ता परवीन ने लिखा है कि उमेश पाल हत्याकांड से उसके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है। उनके दो नाबालिग बेटों को पुलिस कई दिन से उठाए है। उनके बच्चों की जान को खतरा है। पत्र में आरोप लगाया था कि पुलिस उनके बेटों का एनकाउंटर कर सकती है। पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की पुलिस जेल में ही हत्या करा सकती है। शाइस्ता ने योगी आदित्यनाथ से इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की थी।

मंत्री नंदी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था
शाइस्ता ने लिखा था कि उसके पति, देवर और बेटों पर उमेश पाल की हत्या और हत्या की साजिश रचने के आरोप निराधार हैं। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर आरोप लगाया था कि नंदी ने अपनी मेयर पत्नी को मेयर बनाए रखने और उसे चुनाव से दूर रखने की साजिश रची। उस दौरान शाइस्ता बसपा से मेयर पद की दावेदार थीं। शाइस्ता ने आगे लिखा कि आपकी कैबिनेट में मंत्री अपनी पत्नी के मेयर का पद बरकरार रखना चाहते थे। यही कारण है कि मैं चुनाव न लड़ पाऊं ऐसी साजिश रची।

मंत्री ने एक ऐसे व्यक्ति की हत्या करवाई, जिसका आरोप उसके पति और परिवार पर ही आना था। शाइस्ता ने लिखा कि उमेश पाल विधायक राजू पाल की हत्या में गवाह नहीं थे। शाइस्ता ने लिखा कि मेरे पति अतीक और देवर अशरफ के पास उमेश पाल की हत्या का कोई मकसद नहीं था। ये एक गंभीर राजनीतिक साजिश है, जिसमें पुलिस मंत्री के दबाव में हैं।

शाइस्ता लिखती है कि पुलिस उसके पति अतीक अहमद और देवर अशरफ को अहमदाबाद और बरेली जेल से लाकर उनकी हत्या की साजिश रच रही है। एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश और प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा अतीक के विरोधियों से उनकी हत्या की सुपारी ले चुके हैं। आपके द्वारा मिट्टी में मिलाने के बयान के बाद उन्हें मेरे पति, देवर और बेटों की हत्या का पूरा मौका मिल गया है।

शाइस्ता ने अपने पति, देवर और बेटों की रक्षा की गुहार सीएम योगी से लगाई थी। शाइस्ता ने 27 फरवरी को लिखे इस पत्र में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। हालांकि नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस लेटर के सामने आने के बाद अपना बयान जारी कर सारे आरोपों को झूठ बताया था।

Share
Now