नम आंखों के साथ सेना के जवान फरमान त्यागी का देर रात अंतिम संस्कार,पैतृक गांव में दफनाया शव, उमड़ी भीड़….

देवबंद ब्यूरो

शहीद फरमान त्यागी का का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया उनके शव को बाराबंकी से उनके पैतृक गांव गझेड़ी लाया गया फरमान त्यागी के अंतिम दर्शन करने के लिए आसपास की भारी भीड़ उम्र पड़ी और भारी मन से भीड़ ने अपने इस जांबाज लाल को अंतिम विदाई दी लोगों की आंखों से आंसू टपक रहे थे।

और फरमान त्यागी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे जैसा कि आपको पता है कि बाराबंकी में कल एक हादसे में फरमान त्यागी शहीद हो गए थे फरमान त्यागी के साथ हुई इस हादसे में इलाके में गम का माहौल है।।

आज जब उनके शव यात्रा देवबंद पहुंची तो देवबंद से लेकर उनके गांव गंझेड़ी तक लोगों का हुजूम अंतिम विदाई दे रहा था आखिर देर रात 11:00 बजे उनके पैतृक कब्रिस्तान में शाहिद फरमान त्यागी के शव को दफना दिया गया है, राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनरभ दिया गया

अंतिम संस्कार में कई हजार लोगों की भीड़ के साथ-साथ क्षेत्र के गण मान्य लोग और क्षेत्रीय विधायक और मंत्री कुमार बृजेश सिंह एसडीएम देवबंद दीपक कुमार शिव देवबंद सहित पुलिस और सुना के जवान मौजूद रहे देखें Vedio….

https://www.facebook.com/share/v/19pRygqpD4

Share
Now