दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा की रमजान के पावन महीने में अपने घरो में रहकर ही इबादत करे और सोशल डिस्टेंसिंगग को मेनटेन करें। साथ ही उन्होंने सरकारी निर्देशों का पालन करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर हम सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे तो जल्द ही कोरोना वायरस को खत्म कर पाने में सफल होंगे। इससे हम सभी की रक्षा कर सकेंगे।
बता दें कि रमजान के करीब आने के साथ ही कई धर्मगुरु और उलेमा लोगों को यह समझाने में जुटे हैं कि वे इस दौरान मस्जिदों में या किसी अन्य स्थान पर एकत्रित न हों। वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदर मौलाना राबे हसनी नदवी ने भी मुसलमानों से रमजान में घरों में इबादत करने की अपील की है।
उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस की वजह से सबके लिए जरूरी है कि रमजान के मौके पर इबादत घरों में करें, क्योंकि ये वक्त का तकाजा भी है। इससे एक अच्छी मिसाल कायम होगी। वहीं कई जगह गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगाकर जगह-जगह यह एलान करवाया जा रहा है कि रमजान के दौरान घरों में ही नमाज पढ़ें।