दुष्कर्म के आरोप और पुलिस की पूछताछ तंग आकर प्रधान के भाई ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालात बिगड़ने पर परिजनों को इस बात की जानकारी हुई। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टांडा कोतवाली क्षेत्र के एक निवासी महिला ने ग्राम प्रधान और उनके भाई सहित तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार को प्रधान के भाई को पूछताछ के लिए बुलाया था।
पुलिस ने शुक्रवार को उससे फिर से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको छोड़ दिया था। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के झूठे आरोप और पुलिस की पूछताछ से परेशान होकर शाने आलम ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे पहले सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया।
युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि महिला झूठे आरोप लगा रही है। उसने पहले एक आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी, फिर आरोपियों को दो बताया और फिर तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
वहीं कोतवाली प्रभारी लव सिरोही ने बताया कि एक महिला ने तीन लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म की तहरीर दी है। जिसकी जांच करते हुए ही युवक को कोतवाली बुला कर उससे पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा कि युवक के जहरीला पदार्थ सेवन करने की मामले की जाएगी। उसकी मेडिकल रिपोर्ट मंगाई गई है।