आईआईटी कानपुर के तत्वाधान में ग्लोकल विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती के दिशानिर्देशन में
आईआईटी कानपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीटी अकादमी (ई-आईसीटी) और ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से “एडवांस एक्सेल विथ डेटा विज़ुअलाइज़ेशन” पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन ग्लोकल विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक प्रोफ़ेसर डॉ. प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया था।
इस कार्यक्रम का आयोजन ज़ूम प्लेटफॉर्म पर किया गया था। फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी प्रतिभागी फैकल्टी को एक्सेल और डेटा विज़ुअलाइज़ेशन की तकनीकों में उन्नत कौशल से लैस करना था, जिससे वो डेटा विश्लेषण और प्रस्तुति में अपनी दक्षता बढ़ाने में सक्षम हो सकें। संयोजक डीन अकादमिक प्रोफ़ेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि विशेषज्ञों ने व्यापक शिक्षण अनुभव सुनिश्चित करते हुए व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए इस प्रोग्राम को तैयार किया था ।
आईआईटी कानपुर (ई-आईसीटी) के सहयोग से संयुक्त रूप से अयोजित यह कार्यक्रम एन.ई.पी. की रूपरेखा के अनुरूप था। इस ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) के रिसोर्स पर्सन राहुल गुप्ता थे।

आयोजन समिति मे सह संयोजक के रूप मे डॉ. मोहम्मद यूसुफ व डॉ. मोहम्मद बिलाल अहमद, डॉ. मोहम्मद वाजिद खान, प्रोफेसर डॉ. वर्षा देवा, डॉ. सरवर रहमान, डॉ. वसीम अहमद, धनंजय सिंह श्यामल, मोहित कुमार, अश्रिता दुबे व राशदा रहमान रहे।
इस कार्यक्रम का लाभ विश्वविद्यालय के सभी विभागो के डीन, विभागाध्यक्ष व शिक्षक्गण तथा 60 से अधिक प्रतिभागियो ने लिया।

Share
Now