डॉ चंद्र मोहन जी को सेवा शिखर सम्मान

बहराइच जिले से प्राचार्य बनकर डाक्टर चन्द मोहन उपाध्याय जी कालीचरण पीजी कॉलेज लखनऊ गए तब से वहां पर भी राजधानी क्षेत्र में डाक्टर साहब को कुछ न कुछ किसी न किसी संस्थान से सम्मान प्राप्त होता रहा है उसी क्रम में आज काली चरण पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर साहब को खुशी फाउंडेशन एवम दिशा( दिशा एजुकेशनल एवम सोशल वेलफेयर सोसायटी) के तत्वाधान में सेवा शिखर सम्मान समारोह 2024 प्राप्त हुआ। जहां पर अनेक प्राध्यापक गण और सम्मानित लोग मौजूद रहे।किसी भी प्रकार का सम्मान वैसे थोड़े ही दे दिया जाता है ये हमारे प्रिय आदर्श एवम विद्वान् डॉक्टर उपाध्याय जी को सम्मान प्राप्त होना गौरव की बात है।

Share
Now