5G आते ही मिलने लगेगी सर्विस या करना होगा इंतजार? जानें Jio और Airtel का प्लान…

भारत में 5G सर्विसेस की शुरुआत आज से हो गई है. इसके साथ ही यूजर्स को 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिल जाएगा, लेकिन क्या सभी को इसका फायदा पहले दिन से मिलने लगेगा? 5G रोलआउट शुरुआत में सीमित होगा और इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. आइए जानते हैं कब तक जियो, एयरटेल और Vi के कंज्यूमर्स को 5G सर्विस मिलेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सर्विसेस की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही भारत 4G से अपग्रेड होकर 5G पर पहुंच रहा है. क्या इस लॉन्च के बाद सभी लोगों को 5G सर्विस तुरंत मिलने लगेगी? नहीं ऐसा नहीं होगा, आपको 5G के लिए कुछ दिनों या कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है. टेलीकॉम कंपनियां चरणबद्ध तरीके से 5G सर्विस को रोलआउट करेंगी. 

शुरुआत में ये सर्विस प्रमुख मेट्रो शहरों में मिलेंगी और बाद में इनका विस्तार अन्य क्षेत्रों में किया जाएगा. इस साल हुई रिलायंस AGM में टेलीकॉम कंपनी Jio ने जानकारी दी थी कि वह 5G सर्विस को फेज मैनर में रोलआउट करेंगे. इस साल दिवाली पर Jio 5G की सर्विस चार शहर- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में मिलने लगेगी. 

किसे और कब तक मिलेगी 5G सर्विस?

अब सवाल आता है कि बाकि यूजर्स को कब तक Jio 5G की सर्विस मिलेगी. कंपनी ने इसकी जानकारी भी अपने AGM में ही दी थी. कंपनी ने बताया था कि साल 2023 के अंत तक देश सभी इलाकों में 5G सर्विस को पहुंचाने का टार्गेट है.

अगर आप एक जियो यूजर हैं और फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता या चेन्नई में नहीं रहते हैं, तो 5G नेटवर्क के लिए आपको इंतजार करना होगा. यहां तक की इन चार शहरों में भी पूरी तरह से 5G सर्विस नहीं मिलेगी. बल्कि आपको शुरुआत में चुनिंदा जगहों पर मिलेगी.

अलग है एयरटेल का प्लान

वहीं बात करें Airtel और वोडाफोन आइडिया की तो एयरटेल का प्लान थोड़ा अलग है. एयरटेल NSA (नॉन- स्टैंडअलोन) सर्विस प्रोवाइड करेगा. इसमें 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही 5G सर्विस को रोलआउट किया जा सकता है. दिल्ली, वाराणसी समेत 8 शहरों में एयरटेल की 5G सर्विस मिलेगी. मार्च 2024 तक पूरे देश में एयरटेल 4G की सर्विस मिलने लगेगी.

वहीं वोडाफोन आइडिया की बात करें तो कंपनी ने 5G रोलआउट पर किसी ठोस प्लान की जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने ये जरूर कहा है कि वह टेलीकॉम यूजर्स की जरूरत के हिसाब से 5G सर्विस को रोलआउट करेंगे. अगर Vi को रेस में बने रहना है, तो उन्हें दूसरी कंपनियों की तरह ही सर्विस रोलआउट करनी होगी. 

Share
Now