वोटिंग में सपा का सनसनीखेज दावा- बोली फर्रुखाबाद में EVM में साइकिल का चुनाव चिन्ह गायब- हंगामा…

पंजाब की सभी 117 और यूपी की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पंजाब में लंबे समय बाद ऐसा चुनावी माहौल है कि चार दल सत्ता के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। यूपी की बात करें तो 2017 में भाजपा ने इन 59 में से 49 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में बीजेपी के सामने इस कामयाबी को दोहराने की चुनौती होगी।

SP का दावा- फर्रुखाबाद में बूथ नंबर 38 पर ईवीएम पर साइकिल चुनाव चिन्ह गायब

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके दावा किया है कि फर्रुखाबाद की 193 अमृतपुर विधानसभा के बूथ नंबर 38 पर ईवीएम पर साइकिल चुनाव चिन्ह नहीं है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान ले।

Share
Now