उत्तर प्रदेश के आगरा में कार सवार कुछ बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक बस को हाईजैक कर लिया और ड्राइवर-कंडक्टर को बंधक बना लिया. बस में सवारी भी थे. अभी तक बस का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस बस की तलाश में छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि यह घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास की बताइ जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने 34 यात्रियों से भरी बस साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को बंदी बना लिया है हालांकि अभी तक बस का कोई सुराग नहीं मिला है लेकिन पुलिस इसकी खोज पीने लगी हुई है।
आपको बता दें कि घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास पर देर रात घटी. बताया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने बस को रोका. इसके बाद ड्राइवर-कंडक्टर को बंधक बना लिया. बदमाशों का एक साथी बस को चलाकर ले गया. बस में कई यात्री सवार थे. फिलहाल, बस की तलाश की जा रही है. पुलिस मलपुरा थाना क्षेत्र के दक्षिणी बाइपास के इलाके की चप्पे-चप्पे की जांच पर जुटी हुई है।
सनसनीखेज मामला: आगरा में बदमाशों ने 34 यात्रियों से भरी बस को किया हाईजैक।
