चेतना पथ के संस्थापक आदरणीय अरुण पाठक जी के द्वारा मातृदिवस के उपलक्ष्य में चेतना पथ के तृतीय वर्ष पदार्पण अंक के लोकार्पण कार्यक्रम में मातृ चेतना सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस सम्मान के लिए मैं आपका व आपकी पूरी टीम का दिल की गहराइयों से धन्यवाद एवम आभार व्यक्त करती हूँ।चेतना पथ पत्रिका का छोटा सा पौधा निरन्तर ऐसे ही प्रभु जी के आशीर्वाद से बढ़ता रहे।
।।जय श्री राम।।
मदर डे पर वरिष्ठ समाजसेवी मानसी मिश्रा को मिला मातृ चेतना सम्मान…..
