उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सीनियर आईएएस डॉ आदर्श सिंह को बनाया गया

आज उत्तर प्रदेश शासन ने 15 आईएएस अफसर के स्थानांतरण करें हैं
इसमें उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सीनियर आईएएस डॉ आदर्श सिंह को बनाया गया है
आपको बता दें सीनियर आईएएस डॉआदर्श सिंह नहीं अपनी छोटी सी उम्र में काफी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई की है इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं 11वीं कक्षा में मैथ में फेल हो गया था इस चीज से मेरे अंदर एक जागरूकता पैदा हुई और मैं सीबीएसई इंटर में साइंस और मैथ पर पूरा फोकस किया और मैं 12th में प्रमोटेड हो गया इसके बाद मैं एमबीबीएस की तैयारी की जिसमें मुझे सफलता नहीं मिली और मेरा नंबर बी डी एस में आया उसके बाद 1 साल जमकर पढ़ाई की और मेरा एमबीबीएस में सिलेक्शन हो गया दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मैंने एमबीबीएस की पढ़ाई की
आईएएस बनने की प्रेरणा इनको जब मिली जब यह एक बार पढ़ाई कर रहे थे लाइट चली गई इनके दिमाग में आया Dm बड़े अधिकारियों की लाइट तो आ रही होगी इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 47 रैंक आई 300 में से168 नंबर आए
यह उन नौजवानों के लिए प्रेरणा है नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं
डॉ आदर्श सिंह का शौक है अपनी फिटनेस बनाना जिम जाना
इस डॉ आदर्श सिंह इससे पहले DMचित्रकूट, कन्नौज, प्रतापगढ़, बाराबंकी, और मंडला आयुक्त झांसी रह चुके हैं
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now