रिपोर्ट-चंद्रकीशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/
बखरी थाना में मंगलवार को जप्त शराब को विनिष्ट किया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि कुल 6 कांडों में जप्त शराब को विनिष्ट किया गया है। जिसमें बखरी थाना के 4 मामलो में 128 लीटर देशी शराब एवं 891 लीटर विदेशी शराब तथा परिहारा ओपी के 2 कांडों में जप्त 10 लीटर देशी शराब को विडियो ग्राफी के देख रेख में नष्ट किया गया है।मौके पर निरीक्षक मध निषेध राकेश प्रकाश, एसआई उदय शंकर कुमार, एएसआई संजय पोद्दार, रवीन्द्र प्रसाद, अशोक कुमार सिंह मौजूद थे।
जप्त शराब किया गया विनिष्ट
