देखिए मोहब्बत का नया रंग गले मिले चांटा मारने और पिटने वाले दोनों छात्र..

मुजफ्फरनगर में एक महिला टीचर द्वारा क्लास में दूसरे धर्म के यूकेजी छात्र को हिंदू छात्रों से पिटवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।अब ऐसे में मामले ने सियासी रंग लेना भी शुरू कर दिया। मामले पर भाईचारे का मलहम लगाने शनिवार को भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पीड़ित छात्र से मिलने पहुंचे।

यहां उन्होंने छात्र से बात की। मसले को समझदारी और भाईचारे को सुलझाया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पीड़ित छात्र को उसके सहपाठियों से गले मिलवाया।

इस मौके पर भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि भाईचारा खत्म नहीं होने देंगे। इससे पहले भी मुजफ्फरनगर ‘कवाल गांव’ के झगड़े का दंश झेल चुका है। हम दोबारा उसे दोहराने नहीं देंगे। उधर, आरोपी टीचर के खिलाफ एनसीआर ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। यहीं नहीं, बीएसए शुभम शुक्ला ने स्कूल प्रबंधक को नोटिस भी जारी किया है

क्या है मामला? आईए जानते है–

दरअसल, मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव का है। यहां के एक पब्लिक स्कूल की टीचर तृप्ति त्यागी पर यूकेजी के छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप है। आरोप है कि टीचर ने छात्र के 5 का पहाड़ा न सुनाने पर उसे पिटवाया। छात्र को क्सास में खड़ा करके उसके ही सहपाठियों से बारी-बारी से चांटे लगवाए।

उधर, एनसीपीसीआर ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो को न शेयर करने की अपील की। कहा कि इससे बच्चों की पहचान उजागर हो सकती है। ऐसे में वीडियो को न शेयर किया जाए। साथ ही आरोपी टीचर पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए

Share
Now