स्कूल प्रबंधक ने सरकारी गनर पाने के लिए रची साजिश! अब खुद ही फस गया पुलिस के जाल में! दो गिरफ्तार….

Azamgarh सरकारी गनर की चाहत में एक स्कूल के प्रबंधक ने जान से मारने की धमकी और दस लाख की रंगदारी मांगने की साजिश रच डाली। पुलिस ने छानबीन शुरू कराई तो रुपये और कालेज में उच्च पद देने का लालच देकर धमकी प्रायोजित करने की सनसनीखेज सच्चाई सामने आई।

सरकारी गनर की चाहत में एक स्कूल के प्रबंधक ने जान से मारने की धमकी और दस लाख की रंगदारी मांगने की साजिश रच डाली। पुलिस ने छानबीन शुरू कराई तो रुपये और कालेज में उच्च पद देने का लालच देकर धमकी प्रायोजित करने की सनसनीखेज सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद कानूनी शिकंजा कसते हुए पुलिस ने रविवार देर शाम एमएसडी पालिटेक्निक कालेज बालपुर से दो को गिरफ्तार कर लिया।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के खरैला गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा ने नौ दिसंबर को तहरीर दी थी कि मेरे मोबाइल पर फोन करके मुझसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है।

पुलिस केस दर्ज कर छानबीन शुरू की, तो सर्विलांस और क्राइम ब्रांच भी लग गई। तथ्यों के सहारे छानबीन आगे बढ़ी तो संदीप सिंह निवासी शादीपुर, थाना बरदह व राहुल त्रिपाठी निवासी गड़ौली, थाना देवागांव हत्थे चढ़ गए।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि एमएसडी कालेज के प्रबंधक डा. संतोष मिश्रा ने सरकारी गनर प्राप्त करने के लिए रुपये और अपने विद्यालय में उच्च पद पर नौकरी देने का लालच देकर फोन पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की साजिश रची थी।

थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने दोनाें आरोपितों के बयान के आधार पर केस खारिज करते हुए मुकदमा के वादी डा. संतोष कुमार मिश्रा के अलावा संदीप सिंह व राहुल त्रिपाठी उर्फ सिक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

संदीप और राहुल के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुआ है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रंगदारी मांगना गंभीर विषय है। इसीलिए मैंने क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया, तो निष्कर्ष सामने आ गया। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share
Now