एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट।
कोरबा/दीपका:- शासकीय प्राथमिक शाला बिंझवारपारा वार्ड क्रमांक 01 संकुल दीपका में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजा-अर्चना से हुई। सामूहिक रूप से गुरु वंदना,सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया एवं अतिथियों के स्वागत किया गया।वार्ड पार्षद श्री कमलेश जायसवाल के द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर ,मुंह मीठा कराकर एवं पुस्तक वितरण कर शाला में स्वागत किया गया ।उनके द्वारा शाला प्रवेश उत्सव एवं पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही गई।इस अवसर पर शाला में “एक पेड़ मां के नाम” के तहत फलदार पौधे भी लगाए गए।
आज के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमती कौशल्या बिंझवार,उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता प्रजापति,पूर्व पार्षद श्री समारु राम कसेर, प्रधान पाठक श्री सूर्य भूषण प्रताप सिंह, सहायक शिक्षक पोखराज सिंह कंवर ,श्रीमती सविता कुर्रे एवं शाला प्रबंध समिति के सदस्य तथा पालकगण उपस्थित रहे।