Delhi Elections: झाड़ू वाला ही दारू वाला है’, चुनाव का ऐलान होते केजरीवाल पर बरसी BJP….

Delhi Elections: दिल्ली में चुनावों के एलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो चुकी है। जहाँ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा ,झूठ बोलने में नहीं हिचकिचाता ,मन का ये काला है….. ,ये झाड़ू वाला ही दारू वाला है। मनोज तिवारी ने कहा कि 5 फरवरी को झूठ और लूट वाली पार्टी जो दिल्ली वालों के लिए आपदा बन गई, वो जाएगी और भाजपा की सरकार आएगी। दिल्ली की गलियों से लोग मुझे गाने भेज रहे हैं- झाड़ू वाला ही दारू वाला है। एक गाना हमने भी दिया है, बहाने नहीं बदलाव चाहिए, दिल्ली में भाजपा सरकार चाहिए। झूठ बोलने में नहीं हिचकता, मन का ये काला है, झाड़ू वाला ही दारू वाला है।

Share
Now