एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट।
कोरबा/दीपका:- शासकीय प्राथमिक शाला नागिन झोरकी वार्ड क्रमांक 01 संकुल दीपका में शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की छायाचित्र पर पूजन-अर्चन से हुई। सामूहिक रूप से गुरु वंदना,सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया,अतिथियों के स्वागत के बाद संकुल समन्वयक भवदीप दुबे और वार्ड पार्षद कमलेश जायसवाल ने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। पढ़ाई के महत्व पर बात की
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज जायसवाल, गजेन्द्र सिंह राजपूत,प्रधान पाठक शशि राठौर, सहायक शिक्षक प्यारे लाल सिंह ,शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष रुखमणी ,मधु राठौर, सकिरण, चंद्रकला, सीपत, ललिता, कुसुम, ममता यादव सत्यनारायण प्रजापति उपस्थित थे।