बेटियों को नहीं, बेटों को बचाइए प्रेमिका और उसके दो बॉयफ्रेंड से परेशान युवक ने दी जान….

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है जहा गाजियाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला इलाके में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक पवन कुमार (28) ने आरोप लगाया है कि उसकी प्रेमिका और उसके दो बॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। पवन ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बता दे की पवन के परिजनों ने बताया कि युवती और उसके दो साथी सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पवन से नगदी और कुछ जेवरात भी ले लिए हैं। पवन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह प्रेमिका को बहुत प्यार करता था, लेकिन अब उसका दूसरा बॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पवन ने न्याय की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।

वही एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now