सरकार के सामने नहीं झुकी,SP इल्मा अफरोज, सरकार ने लंबी छुट्टी पर भेजा..

वरिष्ठ पत्रकार जाकिर अली त्यागी की रिपोर्ट

हिमाचल के बद्दी की एसपी इलमा अफ़रोज़ को कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की कार का चालान काटना पड़ा भारी, सुक्खू सरकार ने लंबी छुट्टी पर भेजा जिसके बाद इलमा अपने सरकारी आवास से अपना सामान गाड़ी में भर अपनी माँ के साथ हिमाचल छोड़ आई है!

Sukhvinder Singh Sukhu आप एक ट्रक ड्राइवर के बेटे ज़रूर है लेकिन आपको ग़रीब,मज़दूर, और संघर्ष करने वाले बच्चों की तक़लीफ़ थोड़ी भी महसूस नही होती है, आपको इलमा के बारे में नही पता तो बता देता हूँ!

मुरादाबाद के कुंदरकी में जन्मी इलमा अफ़रोज़ ने 14 साल की उम्र में पिता को खो दिया था, उनके पिता इस दुनिया से चले गये तो कोई उन्हें और उनकी माँ को सहारा लगाने मदद करने वाला नही था, इलमा ने अपनी पढ़ाई के लिए खेतों में काम करना शुरू किया, फसलें उगाई और साथ ही अपने सपने भी, कुछ समय बाद अपनी मेहनत से कमाये गये रुपये लेकर इलमा पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई, अच्छे मार्क्स आने के कारण उन्हें ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से फेलोशिप मिली तो वह पढ़ाई के लिए ऑक्सफ़ोर्ड गई और वहां भी अच्छे मार्क्स हासिल करने के कारण उन्हें जॉब ऑफर हुई लेकिन वह ठुकरा कर अपने वतन यानी हिंदुस्तान लौट आई, यहां आकर उन्होंने UPSC की तैयारी की और 217 में अच्छी रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बन गई जो कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एसपी के पद पर तैनात होकर प्रदेश और देश को अपनी सेवा दे रही थी,

इलमा को अपना संघर्ष और गऱीबी याद है इसलिए उन्होंने अमीरों और ग़रीबों के बीच भेदभाव नही किया सभी पर क़ानूनन कार्रवाई करती थी, इसी बीच कांग्रेस के विधायक रामकुमार चौधरी की पत्नी की कार का चालान काट दिया जिसके कारण विधायक उनसे पिछले 8 माह से उनसे टकरा रहे थे उनका ट्रांसफर करने की कोशिश में लगे हुए थे, इलमा को एक केस की जांच की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी और हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहाँ था कि इलमा का केस की जांच पूरी हो जाने तक ट्रांसफर नही किया जा सकता है!

बद्दी में एक फायरिंग कांड हुआ था जिसमें स्क्रैप व्यापारी रामकिशन की बुलेटप्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं थी,जांच में पता चला कि रामकिशन ने ही खुद पर गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था, लेकिन पिछला रिकॉर्ड देखते हुए इसे मंजूरी नहीं दी गई।

पुलिस ने रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया व्यापारी किसी कांग्रेसी नेता का करीबी बताया जा रहा था। हालांकि इल्मा अफरोज उसके दबाव के आगे नहीं झुकी, मामला शिमला भी पहुंचा लेकिन इल्मा ने सीनियर अफसरों से भी जांच रोकने से इनकार करने की बात कह दी।

विधायक की पत्नी की कार का चालान और कांग्रेस नेता के करीबी व्यापारी के विरुद्ध FIR दर्ज करने के कारण सुक्खू सरकार ने इलमा अफ़रोज़ को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है,@RahulGandhi @ShuklaRajiv @kharge जी और @IPS_Association को त्वरित सुक्खू से जवाब तलब करना चाहिए और उन्हें बता देना चाहिए कि आपकी मनमानी के सामने इलमा अफ़रोज़ नही झुकेगी!

Share
Now