रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान
बखरी/बेगूसराय/विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा बखरी नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से बुधवार को मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं पूजा पंडालों में माता सरस्वती की पूजा श्रद्धापूर्वक की गई, तथा आकर्षक ढंग से सजाया गया।सरस्वती स्थान रामपुर एवं सलौना,यंग प्रोग्रेस क्लब बखरी,युवा रेड रोज क्लब,जय सरस्वती संघ,श्री विश्वबंधु पुस्तकालय,टीचिंग सेंटर,आदर्श कोचिंग सेंटर,इंडियन पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों ने वीणावादिनी की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की। वही कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जबकि इस दौरान एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार,बीडीओ महेशचंद्र,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय,एस आई उदय शंकर कुमार,अर्चना झा,पुष्पलता,एएसआई रवीन्द्र कुमार,अशोक कुमार सिंह,उमेश यादव एवं पुलिस बल के जवान गश्ती करते दिखे।
