सरस्वती पूजा धुम-धाम से मनाई

रिपोर्ट- स्वस्वती कुमारी जर्नलिस्ट
समस्तीपुर के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों मे विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धुम-धाम से मनाई गई। इस दौरान भक्तो ने मां सरस्वती कि प्रतिमा पर चुनरी तथा प्रसाद चढ़ा करा मां सरस्वती से कामना कि।इस दौरान हालांकी 15 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा होने के करण और साल की अपेक्षा इस बार छात्रों में उत्साह थोड़ी कम नजर आई लेकिन फिर भी इस मौके पे श्रद्धालुओ के द्वारा मां की अलग अलग मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गयी थी। मौसम के बदलते मिजाज के बावज़ूद भी श्रद्धालुओ और बच्चों का उमंग उत्साह विशनुपुर गांव के वार्ड नंबर 4 के आंगनवाड़ी केंद्र पर देखने को मिला, तथा गांव के अलग अलग शैक्षणिक संस्थानों में भी बड़ी उत्साह से माँ का पूजन अर्चन किया गया लोगों ने

Share
Now