संवाददाता :- राजेश कुमार
सीवान-छपरा मुख्य मार्ग एनएच-531 पर दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिहौता बाजार निवासी संजय कुमार के 26 वर्षीय पुत्र विधान कुमार के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया की विधान किसी निजी काम के सिलसिले में सीवान जा रहा था। इसी दौरान दरौंदा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने विधान के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही विधान की मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद चश्मदीदों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पीड़ित परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।