भारतीय महिलाएं करवा चौथ का व्रत अपने पति के मंगल और दीर्घायु के लिए रखती हैं. इस त्योहार पर सुहागिन महिलाएं पूरे दिन बिना कुछ खाए-पीए रात में चांद निकलने का इंतजार करती हैं ताकि वह अपना व्रत तोड़ सकें। देश-विदेश में रहने वालीं हिंदू महिलाओं ने अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. करीब 9 बजे आसमान में चांद का दीदार होने के बाद सभी ने पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा। इस बीच हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ व्रत रखा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सपना चौधरी काफी फेमस हैं. सपना की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए फैन्स उत्सुक रहते हैं. सपना चौधरी ने चोरी-चुपके वीर साहू संग बलिया में शादी कर ली थी. इस शादी से उनके एक बच्चा भी है. अब उन्होंने पहली बार पति संग फोटोज शेयर की हैं. शादी के बाद सपना ने अपना पहला करवा चौथ मनाया है. ऐसे में उन्होंने चांद को और पति वीर को देखते और अपना व्रत खोलते हुए फोटोज डाली हैं. इन फोटोज में सपना ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है और क्रीम कलर की चुनरी ओढ़ी है. वहीं उनके पति ने लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना है.