बांग्लादेश से आई सानिया बोली!10 करोड़ भी दे तो भी तलाक नहीं दूंगी !सौरभ ने अपने और मेरे धर्म का …..

सौरभ मुझे 10 करोड़ देगा तब भी उसे तलाक नहीं दूंगी। न ही कभी छोडूंगी। मैंने उसके साथ शादी की है, उसको निभाना ही पड़ेगा। बुधवार को यह बातें मीडिया से बातचीत में बांग्लादेशी सोनिया अख्तर ने कही।


बता दे सोनिया और सौरभ को बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय बुलाया गया था। यहां पर दोनों की काउंसिलिंग की गई। मीडिया से बातचीत में सोनिया ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को गलत बताया।


इस दौरान सोनिया ने कहा, ‘अन्नू’ सौरभ कांत तिवारी का बेटा है। ये बात सौरभ ने डीसीपी के सामने मानी है। उनके सामने सौरभ बोला कि उसने मुस्लिम धर्म अपनाया है। लेकिन, वह बेटे को अपने साथ रखने को तैयार नहीं है।

ऑफिस मैं हुई थी पहली मुलाकात मुलाकात
सोनिया ने बताया, “मैं पहली बार सौरभ कांत तिवारी से उनके ऑफिस में मिली। उन्होंने बताया कि कंपनी में केमिकल का काम होता है। उसकी सप्लाई के लिए एक मीटिंग थी। जिसमें उनसे मिली। इसके बाद फोन पर बातचीत हुई। फिर उन्होंने मुझे प्रपोज किया। 11 अप्रैल 2021 को उन्होंने बांग्लादेश कोर्ट जाकर धर्म चेंज किया। 14 अप्रैल 2021 को उन्होंने मुस्लिम धर्म के अनुसार बायतुल मस्जिद में निकाह किया।”

दो साल कंपनी क्वार्टर में रही साथ, उसने सिर्फ मेरे धर्म ही नहीं आपने धर्म से भी खेला


सोनिया ने बताया, ”दो साल तक मैं सौरभ के साथ उन्हीं की कंपनी के क्वार्टर में रही। इसके बाद 20 अप्रैल 2022 को सीजेरियन से बच्चा हुआ। हॉस्पिटल का बिल करीब 3 लाख आया था। जिसका पेमेंट भी सौरभ ने ही किया। अब मेरे एक साल के बच्चे का इसमें क्या कसूर है?”
सोनिया ने कहा, ”हमारे बांग्लादेश के लोगों ने अगर सौरभ को इतना प्रताड़ित किया तो वो वहां क्यों रुका रहा? वापस क्यों नहीं आया? सौरभ ने मेरे धर्म के साथ ही अपने धर्म के साथ भी खिलवाड़ किया है। मैं सिर्फ अपने बच्चे का अधिकार चाहती हूं

Share
Now