समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ ACP दफ्तर में दी शिकायत, FIR दर्ज.….

मुंबई में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने असिस्टेंट पुलिस कमीश्नर, ओशिवारा के पास एक शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत उन्होंने महाराष्ट्र में राकांपा के नेता और  मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कथित तौर पर अपने परिवार की जाति के बारे में झूठे आरोप लगाने के लिए की है. 

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में हाल ही में समीकरण बदलने पर सवालों के घेरे में आए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े ने असिस्टेंट पुलिस कमीश्नर, ओशिवारा के पास एक शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत उन्होंने महाराष्ट्र में राकांपा के नेता और मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कथित तौर पर अपने परिवार की जाति के बारे में झूठे आरोप लगाने के लिए की है. 

गौरतलब है, कि नवाब मलिक समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. हाल में मलिक ने वानखेड़े की साली पर गंभीर आरोप लगाया है. सोमवार को एनसीबी नेता मलिक ने साल 2008 के एक मामले का हवाला देते हुए कहा कि वानखेड़े की साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर पर ‘ड्रग्स की तस्करी’ का आरोप है. मलिक के अनुसार इस मामले में हर्षद पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम में अवैध यातायात की रोकथाम की धारा 3458 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मलिक ने वानखेड़े से इस संबंध में स्पष्टीकरण देने को कहा. इससे पहले मलिक समीर वानखेड़े पर अपने एससी सर्टिफिकेट के साथ फर्जीवाड़ा करने, मुंबई क्रूज ड्रग भंडाफोड़ में रिश्वत लेने और आर्यन को कथित तौर पर ड्रग्स मामले में फंसाने का आरोप भी लगाया है.

हालांकि हर्षदा से जुड़े आरोपों का जवाब देते हुए वानखेड़े ने कहा कि जनवरी 2008 में जब रेडकर के खिलाफ कथित मामला दर्ज किया गया था तब वह सरकारी सेवा का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने 2017 में क्रांति रेडकर से शादी की थी. वानखेड़े ने पूछा कि ‘मैं वैसे भी मामले से कैसे जुड़ा हूं?’.

Share
Now