June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

किसी भी समय गिरफ्तार हो सकते हैं समीर वानखेडे! लटकी तलवार! आखिर आर्यन केस में ऐसा क्या…

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर रह चुके समीर वानखेड़े उस वक्त खूब चर्चाओं में बने रहे, जब उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. उन दिनों वानखेड़े मीडिया की सुर्खियों में थे. अब आर्यन खान केस में सच्चाई सामने आई तो उसी समीर वानखेड़े पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. सीबीआई का इल्जाम है कि समीर वानखेड़े ने शाहरुख को बेटे को इस मामले से निकालने के नाम पर 25 करोड़ रुपये की मांग की थी. आइए आपको बताते हैं कि इस पूरे मामले में समीर वानखेड़े कब, कहां और कैसे फंसते गए.

अक्टूबर 2021
समीर वानखेड़े तब लगभग पूरे महीने भर तक सुर्खियों मे थे. गिरफ्तारी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की हुई थी. लेकिन मीडिया में हर जगह चर्चे समीर के हो रहे थे. क्योंकि उन्होंने ही 2 अक्टूबर 2021 की शाम मुंबई से गोवा जाने वाले कार्डेलिया क्रूज से ड्रग्स रखने के इल्जाम में करीब 19 लोगों को हिरासत में लिया था. जिनमें से एक आर्यन खान थे. इसके बाद आर्यन पूरे 28 दिनों तक पहले इनकी हिरासत में थे और फिर जेल में. फिर 28 दिन बाद वो जमानत पर बाहर आ गए थे. तब मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ ही थे. वही समीर वानखेड़े जिनके ऊपर अब उसी आर्यन खान और उसी केस को लेकर अब खुद की गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. यानि आर्यन खान को जेल भेजने वाले समीर वानखेड़े अब खुद जेल जा सकते हैं.

कैसे कसा समीर वानखेड़े पर शिकंजा?
पर सवाल ये है कि आखिर समीर वानखेड़े ने ऐसा क्या किया की सीबीआई खुद उन्ही के पीछे लग गई. आखिर एक सीनियर सरकारी अफसर अपनी ही एक सरकारी एंजेसी के निशाने पर कैसे आ गया? उसने ऐसा क्या किया कि उसके खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया और सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिर ये सब किसके इशारे पर हो रहा है? तो चलिए आज आपको समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज केस और आगे होने वाली कार्रवाई की पूरी इनसाइड स्टोरी बताते हैं. तो चलिए आखिर से शुरु करते हैं.

Share
Now