संभल मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट आज नहीं होगी पेश! जुम्मे के दिन को लेकर तैयारी पूरी सभी मस्जिदों में….

संभल में पिछले दिनों हुए बवाल के बाद आज पहला जुम्मे का दिन है और जुम्मे की नमाज के लिए हर तरफ तैयारी है शासन प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है बकायदा मस्जिदों से ऐलान भी हुआ है कि सभी लोग शांतिपूर्वक अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे मुस्लिम धर्म गुरुओं और उलमाओं ने भी जुम्मे की नमाज शांति से अदा करने की अपील की है उधर आज सर्वे रिपोर्ट अदालत में पेश नहीं की जा सकी है अब इसमें 8 जनवरी की तारीख लगी है इससे भी रहा सरकार ने रात की सांस ली है और अब सर्वे रिपोर्ट 8 जनवरी तक तक जाने के कारण शासन प्रशासन सिर्फ दंगे के कारणों पर काम कर सकता है इसलिए सर्वे रिपोर्ट का आज चंदौसी अदालत में पेश नहीं होना कुछ सवाल तो जरूर पैदा करता है लेकिन फिलहाल के लिए राहत की बात है उधर जुम्मे के दिन अधिकतर मुसलमान मस्जिदों में नमाज के लिए जाते हैं इसलिए आज प्रशासन और पुलिस मुस्ताक नजर आ रही है कि कहीं किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो जाए

Share
Now