शांभवी के लिए समस्तीपुर का सफर आसान नहीं, सन्नी से मिल रही कांटे की टक्कर

समस्तीपुर l महागठबंधन के उम्मीदवार सन्नी हजारी जनता से आशीर्वाद मांग कर आगे क्षेत्र का भविष्य संभालने का वादा कर रहे हैं। शांभवी के लिए समस्तीपुर का सफर आसान नहीं, सन्नी हजारी से मिल रही कांटे की टक्कर। आगामी 13 मई को होने वाले समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा चुनाव के लिए वारिसनगर, कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा जन संपर्क अभियान तेज कर दिया गया है, इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता भी दिन – रात लगे हुए हैं, घर – घर तक प्रत्येक मतदाताओं से अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए अपील करते हुए देखे जा रहे हैं। सन्नी हजारी जिस क्षेत्र में जा रहे हैं उन्हें बेशुमार मतदाता मालिको का समर्थन मिल रहा है। इस दफा मतदाता बाहरी उम्मीदवार का बायकॉट कर लोकल उम्मीदवार को जिताने का मन बना लिया है। यही वजह है की सन्नी हजारी जहां भी जा रहे हैं उन्हें जनता जनार्दन का भरपूर सहयोग मिल रहा है। बताया जाता है की सन्नी हजारी वर्तमान में खानपुर प्रखंड के प्रमुख भी हैं। प्रमुख रहते हुए खानपुर क्षेत्र में विकास की झड़ी लगा दी। इसी कारण वश सबके चहेते बन गये। अब देखना है कि आगामी 13 मई को ऊंट किस करवट बैठती है।

Share
Now