समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली ने उतरखणड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिह धामी जी से पत्र लिखकर उधमसिह नगर जिले के रूद्रपुर मे नर्स का रेप व हत्या की सीबीआई जाच की माग की है, और नर्स बेटी के परिजनों को मुवाहजा देने की मांग की है
श्री अली ने मीडिया, सामाजिक संगठनों, डाक्टरो, नर्स सगठनो पर सवाल उठाते हुए कहा कि रूद्रपुर नर्म रेप व हत्या काण्ड भी कोलकाता डाक्टर बेटी के साथ रेप व हत्या काण्ड जैसा ही कोलकाता की डाक्टर बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सभी सडको पर उतरे लेकिन रुद्रपुर की नर्स बेटी को इन्साफ दिलाने के लिए कोई आंदोलन नही कर रहा है, अगर उतरखणड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिह धामी जी ने सीबीआई की सन्तुति नही कीऔर नर्स बेटी के परिजनों को एक करोड़ का मुवाहजा नही दिया तो समाजवादी पार्टी देहरादून के गाधी पार्क से घणटाघर तक कैंडल मार्च निकालेगी
भवदीय –
गुलफाम अली
राष्ट्रीय सचिव
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा
जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून (उत्तराखंड)
