गुरु तेग बहादुर द्वारा स्थापित ग्रंथ की पुण्य भूमि है साहिबगंज– आरएसएस प्रांत प्रमुख…..

गुरु तेग बहादुर के बलिदान ने सनातन संस्कृति की रक्षा की है– दिलीप कुमार आरएसएस प्रांत प्रचारक

साहिबगंज:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झारखंड प्रांत प्रचारक दिलीप कुमार आज शहर के तालबन्ना स्थित सिख संप्रदाय के पुरातन स्थल पहुंचे।उन्होंने बताया साहिबगंज शहर में यह वह पुण्य भूमि है।जहां 9 वें गुरु,गुरु तेग बहादुर ने पवित्र धर्म ग्रंथ की स्थापना की थी।गुरु तेग बहादुर द्वारा स्थापित यह स्थल अत्यंत ही पवित्र है।यहां गुरु नानक देव जी के पुत्र श्रीचंद जी ने भी पूजा अर्चना की थी।आज इसकी स्थिति अत्यंत खराब है इसके विकास की जरूरत है।आरएसएस प्रांत प्रमुख ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान की पूर्ण जानकारी सनातन संस्कृति के प्रत्येक परिवार तक पहुंचना चाहिए।गुरु तेग बहादुर के बलिदान के बाद सनातन संस्कृति के सामाजिक धार्मिक जीवन में जो ग्रहण लग रहा था उस पर रोक लगीसनातन संस्कृति की रक्षा हुई।ऐसेबलिदान के पवित्र स्थल की रक्षा होनी चाहिए।उसका विकास होना चाहिए।यह स्थल सनातन संस्कृति का केंद्र बने।उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया सर्वप्रथम स्थल की सफाई करें फिर समाज के लोग एक कमेटी बनाकर इसके विकास पर विचार करें।उन्होंने बताया इस गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी के दूसरे पुत्र श्री चंद्र जी आए थे जिन्होंने यहां पर उदासीन अखाड़ा की स्थापना की थी।उन्होंने बताया की यहां के विकास के लिए उदासीन संप्रदाय के प्रधान केंद्र प्रयागराज में भी जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर विभाग प्रचारक बिगेंद्र कुमार प्रचारक शशि कुमार,प्रचारक कन्हैया,सत्यम कुमार शुभम केसरी,महेश तिवारी,जिला संपर्क प्रमुख डॉक्टर सुरेंद्र नाथ तिवारी उपस्थित थे।

Share
Now