वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में आज दिनांक 26.01.22 को व0उ0नि0 श्री नवीन कुमार सैनी व हे0का0 632 उत्तम राठी व का0 1259 विनीत तोमर व का0 1128 अजय राठी मय अभिसूचना विंग (एसओजी) टीम द्वारा अभियुक्तो 01.प्रदीप पुत्र रमेशचन्द निवासी हरेन्द्र नगर बुढाना रोड़ कोतवाली शामली जनपद शामली हाल निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी, मल्हीपुर रोड पीर के सामने वाला मकान थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर 02.मनीष पुत्र सन्तू निवासी मुन्डेट थाना भवन जनपद शामली को 278 पव्वे व 12 बोतल संतरा रसीला व 50 लीटर अपमिश्रित शराब रेक्टिफाइड एक अदद गाड़ी एल्ट्रोस सहित राणा स्टील तिराहा से गिरफ्तार किये गये । अभियुक्तो को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
01.प्रदीप पुत्र रमेशचन्द निवासी हरेन्द्र नगर बुढाना रोड़ कोतवाली शामली जनपद शामली हाल निवासी प्रेमपुरम बैंक कालोनी, मल्हीपुर रोड पीर* के सामने वाला मकान थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर *
02.मनीष पुत्र सन्तू निवासी मुन्डेट थाना भवन जनपद शामली
आपराधिक इतिहास अभि0 प्रदीप
(1) मु0अ0सं0 199/15 धारा 60/72 आब0 अधि0 थाना आदर्श मण्डी शामली
(2) मु0अ0सं0 486/18 धारा 60 आब0 अधि0 थाना कोतवाली शामली
(3) मु0अ0सं0 137/18 धारा 60 आब0 अधि0 थाना सहसपुर जनपद देहरादून
(4) मु0अ0सं0 193/19 धारा 63 आब0 अधि0 थाना आदर्श मण्डी शामली
(5) मु0अ0सं0 17/17 धारा 60 आब0 अधि0 कोतवाली सिटी जनपद सहारनपुर
(6) मु0अ0सं0 38/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272,273, 420,467,468,471,120B भादवि
आपराधिक इतिहास अभि0 मनीष
(1) मु0अ0सं0 38/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272,273, 420,467,468,471,120B भादवि थाना गागलहेड़ी स0पुर
बरामदगी
(1) 240 पव्वे क्रेजी रोमियो फोर सेल इन अरुणाचल प्रदेश
(2) 38 पव्वे अपमिश्रित तोहफा मार्का
(3) 12 संतरा रसीला बोतल फोर सेल इन हरियाणा
(4) 19 खाली पव्वे
(5) एक जरी कैन में 50 लीटर अपमिश्रित शराब रेक्टिफाइड
(6) एक अदद गाड़ी एल्ट्रोस नं0 HR06 AW 4383 (सीज अऩ्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
(1) थानाध्यक्ष सन्दीप बालियान
(2) व0उ0नि0 श्री नवीन कुमार सैनी
(3) उ0नि0 श्री अजय प्रसाद गौड़ (अभिसूचना विंग स0पुर)
(4) हे0का0 632 उत्तम राठी
(5) का0 1259 विनीत तोमर
(6) का0 1128 अजय राठी
(7) हे0का0 संजय सोलंकी
(8) का0 अनुराग
(9) का0 मोहित राणा
लगातार एक्शन में सहारनपुर पुलिस ,भारी मात्रा में शराब व रेक्टिफाइड स्पिरिट और गाड़ी सहित दो तस्कर भी गिरफतार..
