सहारनपुर बॉर्डर का जिला है और उनके लिए यहां की जिम्मेदारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी

खबर सहारनपुर
आबकारी विभाग
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिला आबकारी अधिकारी के लिए काफी दिनों से इस पोस्ट के लिए प्रयास लगाए जा रहे थे और प्रयास में कई लोग लगे हुए थे
सूत्र बता रहे थे मेरठ के एक अधिकारी मुजफ्फरनगर के अधिकारी और और एक अधिकारी बिजनौर के भी इनका नाम दौड़ में था लेकिन उनके लिए सूत्र बताते हैं इन्होंने मना कर दिया था इनकी गिनती भी तेज तरार व शराब माफियाओं व शिरा माफिया इन से थर-थर कांपते हैं अधिकारियों में लेकिनशामली के अधिकारी इस जिला आबकारी लखनऊ की सीट के लिए लगे हुए थे लेकिन शुरू से ही जिला आबकारी अधिकारी सहारनपुर करुणेन्द्र सिंह का नाम आगे चल रहा था अगर मेरठ के अधिकारी की बात करें वह भी रेस में आगे थे लेकिन आबकारी के बड़े-बड़े विषज्ञों से बात की तो उन्होंने बताया था मेरठ के अधिकारी भी इस सीट पर प्रबल दावेदार है उधर अगर मुजफ्फरनगर की बात करें यहां के भी अधिकारी भी मजबूती के साथ लखनऊ के लिए लगे हुए थे शामली के अधिकारी यह जब से विभाग में आए हैं काफी मजबूत रहे हैं और इनको इसका फायदा भी मिला है इनको बरेली जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया है
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह करीब 12 साल से जिला आबकारी अधिकारी की कुर्सी पर रहे हैं गाजियाबाद मुजफ्फरनगर बनारस उन्नाव इन जिलों में अपनी सेवाएं दी है और उनकी ईमानदारी और निष्ठा विभाग के लिए सदा रही है आबकारी विभाग में इनको ईमानदार वह स्वच्छ छवि का अधिकारी माना जाता है
नवनियुक्त जिला आबकारी अधिकारी सहारनपुर महेंद्र प्रताप सिंह भी ने भी सहारनपुर के लिए बाजी मारी है सूत्र बता रहे हैं सहारनपुर के लिए भी चित्रकूट के एक अधिकारी का नाम चल रहा था लेकिन महेंद्र प्रताप सिंह अपनी साफ सूत्री छवि वह तेज तर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं क्योंकि सहारनपुर बॉर्डर का जिला है और उनके लिए यहां की जिम्मेदारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है
रिपोर्ट
नीरज जॉय

Share
Now