सहारनपुर: गुलशेर मलिक को आजाद समाज पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी बनाए गए नगर विधानसभा प्रभारी व जिला सचिव….

सहारनपुर के युवा और संघर्षशील नेता गुलशेर मलिक को राजनीतिक रूप से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है आज आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष करणवीर सिंह द्वारा गुलशेर मलिक को नगर विधानसभा प्रभारी और जिला सचिव की अहम जिम्मेदारी दी है और उनसे उम्मीद की है कि वह पार्टी के संघर्ष और आमजन की आवाज को और आगे बढ़ाएंगे । गुलशेर मलिक एक उभरते हुए नेता के रूप में जाने जाते हैं…

Share
Now