क्षेत्र 3 के रणखण्डी गांव में देर रात्रि दबिश दी गई ।सुशील नमक अभियुक्त के पास से एक ई रिक्शा में 340 देशी तोहफा ब्रांड के पव्वे बरामद किए गए।अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवबंद में आबकारी अधिनियम की धारा 60(१) व 72 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
आबकारी निरीक्षक अरुण सिंह नहीं बताया मुखबिर से सूचना मिलने पर 340 देसी पोव बरामद किए गए हैं उसके साथ एक ई-रिक्शा भी जप्त की गई है
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया सेक्टर व सर्किलों में सारे आबकारी निरीक्षकों को अपने क्षेत्र में अवैध शराब के लिए दबिश के लिए आदेश कर रखा है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा और सहारनपुर जिले से कच्ची शराब वह अन्य राज्यों की शराब की तस्करी होने नहीं दी जाएगी
सहारनपुर आबकारी विभागजिला अधिकारी के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश अंतर्गत आबकारी विभाग ने
