शराब के ठेकेदारों में हड़कंप
शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत आज को आबकारी निरीक्षक सेक्टर एक व सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर की सायुंक्त टीम द्वारा सेक्टर 1 सहारनपुर स्थित मदिरा की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व गोपनीय रूप टेस्ट परचेज करायी गई ।
नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह ने अपने साथ आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को साथ में लेकर कोर्ट रोड व अन्य जगहों की दुकानों पर छापा मार कर शराब की दुकानों पर निरीक्षण किया नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह ने रजिस्टर स्टॉक, होलोग्राम, बीयर का निरीक्षण किया चेकिंग अभियान से पहले नगर मजिस्ट्रेट वह आबकारी निरीक्षक ने गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज करवाया जिसमें कोई भी शराब की दुकान ओवर रेटिंग नहीं करती हुई मिली
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया शान द्वारा चलाई जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा आज शराब की दुकानों की चेकिंग की गई और साथ में हमारे आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक साथ में थे जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया हमारा विभाग लगातार शराब की दुकानों पर छापेमारी करता रहता है और ओवर रेटिंग पर कड़ी निगाहें रखता है टीम में प्रधान आबकारी सिपाही रविकांत राय, सिपाही राजेश कुमार, मौजूद रहे
रिपोर्ट
नीरज जॉय
