लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टगत आज दिनांक 18.4.2024 को आबकारी निरीक्षक सेक्टर १ शैलेंद्र कुमार एवं सेक्टर२ राज कमल सिंह ,जी॰आर॰पी॰ व आर॰पी॰एफ़॰ की सायुंक्त टीम द्वारा मादकपदार्थों/अन्य राज्यों की मदिरा को रोकने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन सहारनपुर पर हरियाणा,पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाली ट्रेनों की आकिस्मिक चेकिंग की गई
आज सुबह से ही आबकारी विभाग शामली मुजफ्फरनगर सहारनपुर के चेक पोस्टों पर कर रहा था चेकिंग अभियान
इस चेकिंग अभियान का निरीक्षण करने स्वयं उप आबकारी आयुक्त सेवालाल उत्तम व जिला आबकारी अधिकारी केरुणेन्द्र सिंह सरसावा चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया उधर आज रेलवे स्टेशन सहारनपुर पर भी आबकारी विभाग के सेक्टर १ आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार,आबकारी निरीक्षक राजकमल व जीआरपी की टीम आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया
जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया की की चुनाव को देखते हुए यह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है सड़कों पर भी हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है और ट्रेनों की भी चेकिंग अभियान जारी है
रिपोर्ट
नीरज जॉय
सहारनपुर आबकारी विभाग ने अपने साथ जीआरपी व आर पी एफ की टीम को लेकर ट्रेनों में चलाया चेकिंग अभियान
