- नानौता के गांव खुडाना निवासी दूल्हे ने 51 लाख रुपये दहेज को छोड़कर सिर्फ एक रुपया व नारियल लेकर शादी रचाई है।
- दूल्हे ने दहेज प्रथा का विरोध कर दूसरों के लिए मिसाल पेश की है।
- दूल्हे और उनके परिवार की खूब प्रशंसा हो रही है।
देश में एक तरफ जहां महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. उन पर तरह-तरह के जुल्म किए जा रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से इसके बिल्कुल उलट मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने लाखों रुपये के दहेज को ठुकरा दिया है.
युवक ने ऐसा काम करके एक नई मिसाल पेश की है. युवक के इस काम की चारों ओर खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है शादी में टीके के दौरान युवक को एक मोटी रकम देने की कोशिश की गई थी.
नानौता क्षेत्र के गांव खुडाना निवासी उद्योगपति महावीर सिंह पुंडीर अपने पोते अभय प्रताप की बरात लेकर शुक्रवार रात हरियाणा के करनाल गए थे। वहां अभय का विवाह अशोक राणा की बेटी गौरा राणा के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। तिलक के दौरान दुल्हन के परिवार ने 51 लाख रुपये दिए, जिसे दूल्हे और उसके परिजनों ने लेने से साफ मना कर दिया।
लोगों ने की परिवार की सराहना
इस मौके पर राजपूत समाज सभा के अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह पुंडीर, पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, अनुराग राणा, राकेश पुंडीर, नेत्रपाल सिंह चौहान आदि ने अभय की खूब प्रशंसा की। इसके साथ ही दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों और मेहमानों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया। गांव लौटने पर भी परिजनों के अलावा ग्रामीणों ने दूल्हे द्वारा लिए निर्णय की सराहना की।