वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर महोदय के निर्देशो के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहारनपुर महोदय के कुशल नेतृत्व मे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.05.22 को उ0नि0 राहुल कुमार शर्मा मय है0का0 461 धर्म सिह मय का0 1465 अभिषेक मय का0 1315 कपिल द्वारा दौराने गश्त अम्बाला पुल के नीच रेल पटरी के पास समय करीब 20.10 बजे अभियुक्तगण 1. मुशरिक पुत्र हनीफ निवासी डिडौली थाना नकुड जनपद सहारनपुर 2. मेसर पुत्र रियासत गुर्जर निवासी मंडावर थाना कैराना जनपद शामली 3. मोहसिम उर्फ भूरा पुत्र उमरदीन निवासी मंडावर थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया । अभि0 मुशरिक के कब्जे से 60 ग्राम स्मैक व अभियुक्त मेसर के कब्जे से 65 ग्राम स्मैक व अभि0 मोहसिर के कब्जे से 75 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 170/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0 171/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0 172/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
सहारनपुर : कुतुबशेर पुलिस द्वारा 03 नशा तस्कर गिरफ्तार 28 लाख रुपए की स्मैक भी बरामद……
