सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस विधायक मलिंगा पर करेंगे कानूनी करवाई…

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस विधायक गिरिराज मलिंगा को उनके ऊपर लगाए गए 35 करोड़ रुपये घूस देने के आरोप को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। कांग्रेस विधायक का कहना था कि पायलट ने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 35 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। 

आपको बता दें कि मलिंगा को यह नोटिस एक दिन पहले मीडिया में उनके द्वारा दिए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण बयानों के लिए दिया गया है। सोमवार को मलिंगा ने जयपुर में संवाददाताओं से कहा, मेरी सचिन पायलट से बातचीत हुई। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे कितने पैसे चाहिए। उन्होंने मुझे 35 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिया। 

पायलट ने इन आरोपों को निराधार और चिंताजनक बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह मलिंगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं दुखी हूं लेकिन मेरे खिलाफ लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद और जबरदस्त आरोपों को लेकर आश्चर्यचकित नहीं हूं। मुझे यकीन है कि मेरी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए मुझ पर इस तरह के और भी संगीन आरोप लगाए जाएंगे। लेकिन मैं अपने विश्वास पर अडिग रहूंगा।

Share
Now