रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला एयरपोर्ट हुए खाली मार्शल का ऐलान राजधानी कीव में अफरा-तफरी लोगों से न घबराने की अपील….

रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है । यूक्रेन अब कीव समेत कई एयरपोर्ट खाली कराने में जुटा है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल दागे हैं। यह बात यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी स्वीकार की है। रूस के हमले के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर कहा है कि यूएस और अन्य सहयोगी शांत नहीं बैठेंगे और पुतिन के इस कदम का जवाब दिया जाएगा। उधर पुतिन ने कहा कि यह मिलिट्री ऑपरेशन उनके देश की रक्षा के लिए चलाया जा रहा है।

Ukraine Crisis: कनाडा ने दी रूस की धमकी

कनाडा ने रूस को धमकी देते हुए कहा है कि अगर वह यूक्रेन में और आगे बढ़ा तो उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा। जस्टिन ट्र्रूड के कार्यालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि रूस की यह करतूत ऐसे ही नहीं नजरअंदाज की जा सकती। इसके लिए उसे सजा मिलनी जरूरी है।

Russia Ukraine War: यूक्रेन को भारत से उम्मीद

यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के बीच नई दिल्ली में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि नई दिल्ली और रूस के बीच विशेष संबंध हैं। ऐसे में नई दिल्ली हालात को नियंत्रित करने में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती है। पोलिखा ने कहा है कि हम पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जल्द से जल्द हमारे राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से संपर्क कराएं

Ukraine Crisis: यूक्रेन पर भारत की चुप्पी पर शशि थरूर का तंज

Share
Now