रूसी मिसाइल और टैंकों ने यूक्रेन में मचाई तबाही दर्दनाक तस्वीरें PM मोदी की हाई लेवल बैठक जारी….

रूस ने यूक्रेन पर जोरदार तरीके से सिलसिलेवार हमला शुरू कर दिया है। रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल दागे हैं। इस तबाही की जो तस्वीरें यूक्रेन से सामने आ रही हैं वे दिखा रही हैं कि किस कदर यूक्रेन के लोगों की जिंदगी तहस-नहस होना शुरू हो गई है, लोग डर के मारे भागते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति दफ्तर के हवाले से AFP ने बताया कि रूसी हमले में अब तक 40 यूक्रेनी जवानों की मौत हो गई है। इसके अलावा 10 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है। यूक्रेन से सामने आ रही तस्वीरें काफी भयानक हैं।

जैसे ही रूसी सैन्य बलों ने यूक्रेन पर हमला बोला, धमाकों से यूक्रेनियनों की नींद खुली। आनन-फानन में लोगों ने मेट्रो स्टेशनों और सबवे के अंदर छिपकर शरण ली। जिस होटल में लोग और घटनाक्रम को कवर करने कीव पहुंचे पत्रकार रुके थे, उसे 30 मिनट के भीतर खाली करने का आदेश दिया गया।

इसके अलावा लोग बस स्टॉप पर इंतजार करते दिखे और लोग अपनी कारों से शहर छोड़ने के लिए जल्दबाजी में दिखे। स्टेशनों पर कारों की लंबी लाइनें भी नजर आई। शहर के मेट्रो स्टेशनों को लोगों के रुकने के लिए सुरक्षित स्थान घोषित किया गया। भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर लोगों ने शरण ली।

Share
Now